Manisha Death Case: मनीषा के पिता का बड़ा दावा, बोले- सीबीआई ने माना मर्डर...
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 02:44 PM (IST)
भिवानी : भिवानी की चर्चित मनीषा डेथ मिस्ट्री एक बार फिर सुर्खियों में है। मृतक शिक्षिका के पिता संजय ने दावा किया है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) अब इस मामले को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या के रूप में देख रही है। उनके अनुसार, जांच टीम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इस बार बिना किसी अहम खुलासे के वापस नहीं लौटेंगे।
संजय ने यह भी बताया कि CBI अधिकारियों ने उन्हें AIIMS दिल्ली की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया है, जिसमें रोहतक PGI की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए हैं। रोहतक PGI ने मनीषा की मौत को आत्महत्या मानते हुए बताया था कि उसके शरीर में मोनो कोर्टफ़ोर्स नामक कीटनाशक पाया गया, जबकि शरीर पर किसी भी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं कर पाए थे कि जहर स्वयं खाया गया या किसी ने जबरन खिलाया था।
इसके विपरीत, AIIMS की रिपोर्ट ने रोहतक PGI के निष्कर्षों का खंडन किया है, जिसे मनीषा के पिता संभावित हत्या की ओर इशारा मान रहे हैं। हालांकि, CBI अभी तक जांच की दिशा और निष्कर्षों पर आधिकारिक रूप से कुछ भी सार्वजनिक नहीं कर रही है। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि आने वाले 4 से 5 दिनों में वे ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
13 अगस्त को मिला था खेतों में शव
बता दें कि भिवानी जिले के गांव सिंघानी में 13 अगस्त को खेतों में मनीषा का शव मिलने के बाद से ही यह मामला विवादों में रहा है। परिवार व अन्य संगठन इसे हत्या केस मान रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि ये आत्महत्या का मामला है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)