नार्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले तैराक बने हरियाणा के मंजीत, 14 घंटे से भी अधिक की स्वीमिंग(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 03:36 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद झज्जर के दूबलधन गांव के एक मंजीत  ने सात समुंद्र पार सी-स्वीमिंग में कमाल कर दिखाया है। मंजीत ने अपनी टीम के साथ 14 घंटे 39 मिनट में 36 किलोमीटर लंबी नॉर्थ चैनल पार कर देश का नाम रोशन किया है। नार्थ चैनल पार करने वाले मंजीत हरियाणा के पहले खिलाड़ी बने है,  जबकि भारत और एशिया का पहला पैरा खिलाड़ी बन गए है। उनके टीम में कुल 6 खिलाड़ियों में से 3 दिव्यांग शामिल थे। देश के पांच अन्य पैरा तैराकों के साथ 9 घंटे 8 मिनट 39 सेकेंड में अरब सागर में 40 किलोमीटर तैरकर लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं।

बता दें कि उतरी आयरलैंड के धोनाधाड़ी से स्काटलैंड के पोर्ट पैट्रिक तक आयोजित इस रिले रेस में भाग लेने के लिए देश के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। इन खिलाड़ियों में हरियाणा के मंजीत का भी चयन हुआ था। इसमें मंजीत के अलावा 2 अन्य खिलाड़ियों का भी चयन हुआ था। बताया जा रहा है कआज किसी एशिया के किसी भी दिव्यांग खिलाड़ी ने 36 किलोमीटर की स्वीमिंग करने का रिकॉर्ड नहीं बनाया था।

लेकिन इस बार भारत के मंजीत ने सभी खिलाड़ियों ने रिले रेस में रिकार्ड बनाकर पूरे एशिया में देश का नाम रोशन किया है। रेस के दौरान सबसे ज्यादा खतरा ठंडे पानी और समुद्री जीवों से था। आयरलैंड में समुद्र के पानी का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहता है। मंजीत का जन्म एक छोटे से किसान परिवार में हुआ है। अभी तक वह 20 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static