'फोन आने पर सोचा कुछ गलत बोलेंगे...', विधायक देवेंद्र कादियान के बारें में बोले मनोहर लाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:30 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर में निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान की देवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित युवा सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी, टैबलेट और साइकिल भेंट की गई।

खट्टर ने कहा कि देवेंद्र कादियान की सराहना करते हुए कहा कि टिकट न मिलने के बाद देवेंद्र का फोन आया हमने सोचा कि उल्टा सीधा बोलेंगे लेकिन इन्होंने मुझे धन्यवाद किया। जीत के बाद भी देवेंद्र ने भाजपा का समर्थन किया और जनता की सेवा को प्राथमिकता दी। खट्टर ने कहा कि उनके जीवन की संघर्षपूर्ण यात्रा में सब्जी बेचने तक के दिन रहे हैं, इसलिए युवाओं को संदेश है कि जीवन में जो भी करें, बड़ा और अच्छा करें और अपने आदर्श तय करें।

PunjabKesari

खट्टर ने कहा कि अब वह समय चला गया जब नौकरी पर्ची और खर्ची से मिलती थी। आज हरियाणा में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि गन्नौर, गोहाना और बड़ौत के लिए नेशनल हाईवे, इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट, रैपिड मेट्रो विस्तार, आईएमटी व आईआईटी जैसी परियोजनाओं पर तेजी से काम होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static