Manu Bhaker Medals: मनु भाकर को मिलेंगे नए ओलंपिक मेडल, जानिए इसके पीछे की वजह
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:11 PM (IST)
डेस्कः भारत की स्टार पिस्टल निशानेबाद मनु भाकर को पैरिस ओलिंपिक में जीते 2 कांस्य पदकों के स्थान पर नए पदक मिलने की संभावना है, क्योंकि वह उन खिलाड़ियों के बड़े समूह में से हैं, जिन्होंने शिकायत की है कि उनके पदक खराब हो चुके हैं।
दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। यह पता चला है कि भाकर के पदकों का रंग 'उतर' गया है और खराब स्थिति में है।
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने कहा कि क्षतिग्रस्त पदकों को मोनैई जे पैरिस की ओर से व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा। खिलाड़ियों को मिलने वाला नया पदक पुराने के समान ही होगा। बता दें आजादी के बाद मनु भाकर ने ओलिंपिक के एक ही सत्र में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)