हरियाणा की पिस्टल क्वीन मनु ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात, खट्टर बोले- बेटी ने बढ़ाया देश का मान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 05:01 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के अलग-अलग मुकाबले में 2 ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। गौरतलब है कि मनु भाकर ने इससे पूर्व मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात की थी।
दिल्ली में हुई मनु और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने शेयर की है। इसके साथ खट्टर ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक में देश का मना बढ़ाने वाली मनुभाकर से मुलाकात बधाई व शुभकानाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि मनु ने अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों से यह साबित किया कि अगर आप लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं तो असंभव कुछ भी नहीं। साथ मनोहर लाल ने मनु के उज्ज्वल भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं दी।
पेरिस ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाली @realmanubhaker से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2024
मनु ने अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों से यह साबित किया कि अगर आप लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं तो असंभव कुछ भी नहीं।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/D8pJumUcP0
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)