हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का मनु भाकर को लेकर बड़ा ऐलान, दिय जाएगा ये खास पद... लड़कियों के लिए बनेंगी मिसाल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 10:10 AM (IST)
हरियाणा डेस्क: अपनी ऐतिहासिक कांस्य पदक जीत के बाद, हरियाणा के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक कुमार ने घोषणा की कि स्टार शूटर मनु भाकर को संस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। बता दें भारत की निशानेबाजी की दिग्गज मनु भाकर ने मंगलवार को इतिहास रच दिया, जब वह एक ही ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं।

भाकर और उनके साथी सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले, भाकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। मनु भाकर की जीत के बाद, अशोक ने कहा, “हम उन्हें अपने संस्थान का एंबेसडर बनाएंगे। यह हमारे खिलाड़ियों और लड़कियों को बहुत प्रेरणा और ऊर्जा देगा।”

साथ ही, हरियाणा राइफल एसोसिएशन के महासचिव अशोक मित्तल ने कहा कि मनु की उपलब्धि गर्व की बात है, क्योंकि वह स्वतंत्रता के बाद के युग में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।