दहेज प्रताड़ना की बलि चढ़ी नवविवाहिता, ससुराल से तंग आकर मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 05:26 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे झूलता हुआ मिला। नवविवाहिता की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में कम दहेज लाने के चलते उसे प्रताड़ित किया जाता था और दहेज में गाड़ी लाने की मांग पूरी नहीं होने के चलते कई बार मारपीट भी की गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नवविवाहिता की हत्या करने के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। परिजनों ने आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग भी की है।

मामला बादली कस्बे के लाडपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार डाकला गांव की रहने वाली रजनी नाम की युवती की शादी 4 महीने पहले लाडपुर गांव के प्रवेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रजनी के ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने के चलते प्रताड़ित कर रहे थे। रजनी के भाई ने बताया कि रजनी के ससुराल वाले उसे कभी गाड़ी तो कभी मोटरसाइकिल लाने की मांग करते थे और मांग पूरी नहीं होने पर रजनी के साथ अक्सर मारपीट भी की जाती थी। शादी के 4 महीने के अंदर ही रजनी को मारपीट करके तीन बार घर से बाहर भी निकाल दिया गया था। मगर रजनी की सास उसे वापस मना कर घर ले आई थी। पिछली बार जब रजनी को वापस ससुराल भेजा गया तो उसके माता-पिता ने उसे ससुराल वालों की मांग पूरी करने के लिए 20 हजार रुपये भी दिए थे।

रजनी के भाई ने बताया कि रजनी की मौत के कई घंटे बाद उन्हें मामले की सूचना मिली थी। मृतका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। परिजनों ने रजनी के पति प्रवेश, उसकी सांस और प्रवेश के मामा पर रजनी की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा की जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static