कुरुक्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध मौत: 1 साल पहले की थी Love-Marriage, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 08:33 AM (IST)
कुरुक्षेत्र (कपिल) : कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक विवाहिता की फांसी से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। महिला की पहचान 26 वर्षीय मुस्कान, निवासी हबाना गांव, के रूप में हुई है। मुस्कान ने करीब एक साल पहले 8 अक्टूबर 2024 को अजय नामक युवक से लव-मैरिज की थी।
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
मृतका के परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि गला दबाकर की गई हत्या है। उनके अनुसार मुस्कान के शरीर पर कई तरह के निशान मिले हैं और उसकी हालत देखने से साफ लगता है कि उस पर अत्याचार किया गया था।
दहेज व अप्राकृतिक संबंध के लिए दबाव का आरोप
मुस्कान के भाई अब्बास खान वासी स्टेशन माजरी ने शाहबाद पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि उसकी बहन का पति अजय , सास व ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। विरोध करने पर मुस्कान को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी। आरोप यह भी है कि मुस्कान पर उसका बहनोई अजय मुस्कान पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी लगातार प्रताड़ना की वजह से उसकी सेहत बिगड़ती जा रही थी।
घटना से एक दिन पहले बिगड़ी तबीयत
परिजनों के अनुसार बीती शाम उन्हें सूचना मिली कि मुस्कान की तबीयत खराब है। जब वे ससुराल पहुंचे तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना शाहाबाद के SHO सुनील वत्स ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 80 और 3(5) के तहत अजय सहित अन्य ससुरालजनों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ़ होगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)