पुलिस ने कार्रवाई से किया इंकार, पीड़िता ने थाने में पीया जहर
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 03:30 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर थाने में एक विवाहिता के द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद विवाहिता को इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विवाहिता का नाम गुरमीतकौर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता थाने में रिपोर्ट लिखाने आई थी, लेकिन थाना प्रशासन ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसके बाद विवाहिता ने ये जानलेवा कदम उठाया है।
वहीं मामले में पीड़िता गुरमीत के भाई गुरचरण सिंह ने बताया कि उसकी बहन की शादी फाजिल्का में हुई थी। गुरमीत को उसके ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसके चलते वह अपनी बहन को अपने पास फतेहाबाद ले आया और फतेहाबाद शहर थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जिसको लेकर गुरमीत अपने परिवार के साथ आज शहर थाने पहुंची और पुलिस कर्मचारियों से कार्रवाई न करने का कारण पूछा तो पुलिस कर्मचारियों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके बाद उसकी बहन ने थाने में ही जहरीला पदार्थ पी लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
मामले में एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को दोनों पक्षों कोे थाने में बुलाया गया था, पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। दोनों भाई बहन प्लान के तहत थाने में आए थे। उसके बाद बाइक पर सवार होकर वापिस चले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)