टोहाना में विवाहिता ने लगाई नहर में छलांग, परिजनों को फोन पर कही थी ये बात
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:57 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): जींद जिले के गांव कालवन में विवाहिता 25 वर्षीय शारदा ने टोहाना के बलियाला हेड पर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं बच सकी।
जानकारी के अनुसार मृतका शारदा नरवाना के गांव सूदकैन की रहने वाली थी, जिसकी शादी कालवन निवासी गोविंदा के साथ हुई थी। घटनास्थल से महिला की चप्पल नहर किनारे बरामद हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, शारदा घर से कूड़ा फेंकने के बहाने निकली थी। नहर में कूदने से पहले अपने परिजनों को फोन कर अपनी जान देने की सूचना दी थी।
एक राहगीर ने बताया कि महिला ने उससे फोन मांगा और कॉल करने के कुछ देर बाद नहर में छलांग लगा दी। उसने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहा। पुलिस ने नहर में जाल लगवाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)