दहेज, 6 लाख रुपए...फिर भी नहीं भरी लालचियों की भूख, विवाहिता को सुलाया मौत की नींद

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 01:33 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : सरकार और प्रशासन नारी सशक्तीकरण को लेकर चाहे लाख दावे करती हो, लेकिन धरातल पर इसकी सच्चाई बिल्कुल विपरीत है। आए दिन विवाहिताएं घरेलू कलह और दहेज के दानवों की भेंट चढ़ रही हैं। इसी का ताजा उदाहरण सामने आया है पलवल के गांव मित्रोल में जहां दहेज के दानवों ने स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग के चलते एक युवती को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पलवल सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। मृतका के भाई की शिकायत पर ससुराल पक्ष के सास, ससुर, पति और मृतका की दोनों ननदों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के भाई अनूप कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी नौरंगाबाद ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन वर्षा की शादी अप्रैल 2023 में गांव औरंगाबाद मित्रोल निवासी सुमित पुत्र विक्रम के साथ हुई थी और हमने शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, जिसकी लिस्ट आज भी हमारे पास है। लेकिन उसके ससुराल वाले इस दहेज से खुश नहीं थे और इसी के चलते शादी के अगले दिन से ही ससुराल पक्ष के सास, ससुर, पति सुमित और वर्षा की दोनों नन्द रेणु और मधु कम दहेज के ताने वर्षा को मारने लगे कि हमने भूखे घर की लड़की से शादी कर ली। हमारे बेटे पर 10 एकड़ जमीन आती है और इसके लिए तो स्कार्पियो के रिश्ते आए थे। इतना ही नहीं वर्षा की दोनों ननदों ने सोने के कुंडल न मिलने पर वर्षा के साथ मारपीट भी की। जब वर्षा ने इसकी शिकायत पति सुमित से की तो सुमित ने भी अपनी बहनों का पक्ष लेते हुए वर्षा के साथ ही मारपीट की। 

शिकायतकर्ता मृतका के भाई ने बताया कि जब वर्षा ने उनकी स्कॉर्पियो की मांग और अपने साथ हो रही प्रताड़ना के बारे में हमें बताया तो हमने अपनी एक प्लॉट 6 लाख रुपए में बेचकर उन्हें 6 लाख रुपए दे दिए लेकिन उनकी प्रताड़ना जारी रही। जिसके बाद एक दो बार पंचायती तौर पर भी समझौता हुआ और उन्होंने गलती मानते हुए आगे ऐसा न करने की बात कही। कुछ दिनों के बाद उनका वही रवैया शुरू हो गया। बीते 2 दिसंबर को वर्षा ने फोन पर मुझे बताया कि भैया ये मुझे मारने और सुमित की दूसरी शादी करने की बात कर रहे हैं। अनूप ने शिकायत में बताया कि उसके बाद मुझे वर्षा के पति सुमित का फोन आया कि वर्षा की मौत हो गई है, मैंने उसकी हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष पैसे वाला है और अब घटना के बाद भी हमसे बोला जा रहा है कि तुम कुछ नहीं बिगड़ सकते। परिजनों का कहना है कि वर्षा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि हमें न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि मृतका वर्षा का 8 माह का एक लड़का भी है, उसको भी छीन लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static