ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश: शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल का हुआ अंतिम संस्कार, दूसरे पायलट की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 02:51 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया था जिसमें सेना के एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शहीद हो गए थे जबकि दूसरे पायटल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ के शव को आज दिल्ली से उनके घर फरीदाबाद लाया गया जहां उनका दाह संस्कार किया गया।  लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ अपने पीछे पत्नी, 5 वर्ष का बेटा और माता-पिता छोड़ गए।


बता दें  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया. रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, घटना में घायल हुए दो पायलट में एक की अस्पताल में मौत हो गई। हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सेना के दो पायलट गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलिकप्टर टेक ऑफ के दौरान तार से टकरा गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static