पानीपत की नहर में डूबा राजमिस्त्री, पत्नी ने लगाए अपने ही भाई पर नहर में धक्का देने के आरोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 03:30 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के गांव बिंझोल के पास नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में करनाल का रहने वाला एक राजमिस्त्री डूब गया। जिसका शक उसकी पत्नी ने अपने ही भाई पर जताया है।
पत्नी का आरोप है कि राजमिस्त्री करनाल से पानीपत साले के पास आया था जिसके बाद उसकी फोन पर बातचीत हुई नहीं हुई। पत्नी ने कॉल की तो साले रमेश ने कॉल रिसिव की। जिसने कहा कि सुरजीत संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में कूद गया है। सूचना मिलने पर बबली पानीपत पहुंची। जहां पहुंचने के बाद उसने मामले की जानकारी लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुरजीत की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। सुरजीत 13 वर्षीय बेटे का पिता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)