मासूम शर्मा की Bollywood में एंट्री, करण जौहर की Movie में गाया टाइटल सॉन्ग

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:08 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। उन्हें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की आगामी 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म तुलसी कुमारी के टाइटल ट्रैक में पनवाड़ी गाने का मौका मिला है। इस फोक-मिक्स गानें में हरियाणवी हिस्से को मासूम ने गया है, जबकि भोजपुरी हिस्से में खेसारी लाल यादव ने गाया है। वहीं इस गाने का रैप शिवाजी किया है। 

सिंगर मासूम ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की सूचना साझा कर गीत का मुखड़ा सुनाया, जिसमें पंक्तियाँ हैं 'पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी।' उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हें मशहूर संगीतकार प्रीतम के संगीत पर काम करने का अवसर मिला और हाल ही में उनकी तस्वीर भी साझा की थी। फिल्म के शीर्षक गीत में भागीदारी को उद्योग में खास माना जा रहा है और यह कदम हरियाणवी लोकसंगीत को बड़े परदे पर पहुंचाने की उम्मीद जगाता है।

PunjabKesari

सरकार ने 14 गानें किए बैन

हरियाणा सरकार ने गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के करीब 14 गाने बैन किए हैं। सरकार का कहना है कि ये गाने उन गीतों की श्रेणी में आते हैं जो हिंसा, हथियारों या अपराध को मान्य स्वरूप देते हैं और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। मासूम के अलावा कई अन्य सिंगरों के गानें भी बैन किए गए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static