कैथल में पराली में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, मौके पर जुटीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:53 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के चंडीगढ़-हिसार हाईवे के नजदीक गांव केलरम में सोमवार शाम पराली के बड़े ढेर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने लगभग 5 से 6 एकड़ क्षेत्र को घेर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में करोड़ों रुपये की पराली राख बन गई।

सूचना मिलते ही कैथल समेत नजदीकी क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अब तक लगभग 90 पानी की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा चुका है, जबकि हालात को देखते हुए अतिरिक्त फायर टेंडर भी बुलाए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए बची हुई पराली को सुरक्षित स्थान पर हटाकर लगातार पानी डाला जा रहा है, ताकि हवा बदलने पर आग दोबारा न भड़क सके।

PunjabKesari

पराली के मालिक संजय कुमार ने बताया कि उनके करीब 40 हजार क्विंटल पराली आग में जल गई, जिससे डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड इंचार्ज नरेश कुमार के अनुसार, टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं और जल्द आग पर पूर्ण नियंत्रण की उम्मीद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static