शराब मुक्त होगा मनसा देवी मंदिर का क्षेत्र, श्राइन बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री ने लिए कई फैसले

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 07:40 PM (IST)

चंडीगढ़: पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं। हरियाणा सचिवालय में आज मंगलवार श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक हुई, और इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की। बैठक में फैसला लिया गया है कि माता मनसा देवी मंदिर के क्षेत्र को होली कॉम्पलैक्स बनाया जाएगा और साथ ही इस फैसले पर भी मुहर लगी कि मंदिर क्षेत्र से ढाई किलोमीटर तक ना तो कोई शराब का ठेका रहेगा, और ना ही इस एरिए में शराब की बिक्री होगी।

दरअसल, श्राइन बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा सबकी सहमति से और भी कई फैसले लिए गए हैं। मनसा देवी मंदिर के परिसर में बन रहे संस्कृत कॉलेज को श्राइन बोर्ड के हवाले कर दिया गया है, जिसके तहत इस कॉलेज को अब श्राइन बोर्ड ही चलाएगा। इस कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति, उनका वेतन व छात्रों से ली जाने वाली फीस भी श्राइन बोर्ड ही तय करेगा। 

 

PunjabKesari

इसी तरह, बैठक में फैसला लिया गया है कि, अंत्योदय स्कीम के अंतर्गत छात्रों को कौशल विकास के लिए वजीफा भी दिया जाएगा, जिसमें पंचकूला के 1 लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवारों के 1 हजार बच्चों को 3 हजार रुपये महीना की राशि बतौर वजीफा दी जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static