प्रधानमंत्री उज्जवला गैंस योजना से मेवाती महिलाओं की बदल रही जिंदगी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 10:02 AM (IST)

नूह मेवात(ऐके बघेल): पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू गई उज्जवला योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है। उज्जवला योजना के तहत जिले में अब तक करीब 44 हजार 6 सौ 38  पात्र लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मेवात क्षेत्र प्रदेश में सबसे अधिक पिछड़ा है, घरों में अधिकांश ग्रहणी अशिक्षित है। उनकी जिंदगी चुल्हा जलाते-जलाते थक चुकी है। महिलाओं ने सपने में नहीं सोचा था कि घरेलु गैस का चुल्हा उनकी जिंदगी में इतना बदलाव ला देगा। नूंह जिले में वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर करीब एक लाख 65 हजार परिवार हैं। जिले में कुल 10 गैस एजेंसी हैं।
PunjabKesari
महिलाओं के मुताबिक गरीबी के कारण गैस कनेक्सन लेना हमारे परिवार के सपने से दूर की बात थी। चुल्हे में लकड़ी जला कर दोनो समय खाना बनाने से तंग आ चुकी थी। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर व कनेक्सन हमे मिल चुका है। जिससे हमारा लकड़ी के चुल्हे से पीछा छूट गया है। महिलाओं ने कहा की  पहली बार जब गैस सहित चुल्हा हमारे घर में आया तो ईद की खुशी जैसा माहौल बन गया था। आज कम समय  में गैस से खाना बन जाता है।
PunjabKesari
चुल्हे में लकड़ी जलाने से होने वाले धुए से आंखो की रोशनी कम हो चुकी थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दिए गए घरेलू गैस से बिना धुंए के परिवार का खाना बन रहा है। आंखो का धुंदलापन हमेशा के लिए समाप्त हो चुका है। अनेक महिलाओं  की चुल्हे के धुए से आंख खराब हो चुकी है।  जिले की अधिकांश महिलाए घरेलू गैस कनेक्सन से खुशहाल है। 
PunjabKesari
नूंह गैस एजेंसी मेनेजर लक्ष्मण ने कहा कि सरकार की उज्जवला योजना के तहत नूंह शहर में अब तक 4 हजार 500  से अधिक दिए चुके है। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस कनेक्सन से मेवात की हर ग्रामीण महिला के घरेलू जीवन में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सुवह - शाम की परेशानी से महिलाओं को छुटकारा मिला है। इतना ही नहीं, चुल्हे के लिए लकड़ी के ईंधन का प्रबंध करने के लिए पूरे साल दर-दर भटकना पड़ता था। लेकिन घरेलू गैंस ने सारी ग्रामीण महिलाओं की चुल्हे के ईंधन की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है। मेवात की ग्रामीण महिलाएं काफी खुश है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static