Breaking: अल-फलाह यूनिवर्सिटी का MBBS छात्र हिरासत में, आतंकी संबंधों के लगे आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 02:09 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राष्ट्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस अलफलाह यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस ग्रेजुएशन के छात्र ज़निशर आलम को आतंकी संबंधों के आरोप में हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि जनिशर आलम को पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के दलखोला इलाके से पकड़ा गया है। यह अल फलाह परिसर पर बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई का हिस्सा है। इसके अलावा, दिल्ली ब्लास्ट में सीधा कनेक्शन जुड़ने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस, गुरुग्राम एसटीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस डेरा डाले हुए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)