एमबीबीएस के छात्रों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, 40 लाख की बांड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 02:51 PM (IST)
रोहतक(दीपक): जिले के पीजीआईएमएस के छात्रों ने एमबीबीएस में प्रवेश के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पढ़ाई के दौरान चालीस लाख की बांड पॉलिसी लागू करने के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने इस बांड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों के पूरा नहीं करती है, तब तक विरोध जारी रहेगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने 2022 में चालीख लाख बॉन्ड पॉलिसी लागू की थी,जिसका लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्रों ने कहा कि सरकार ने एमबीबीएस की सात के पढ़ाई दौरान चालिख रुपए बांड पॉलिसी लगाई है। जबकि हम टॉप रैंक हासिल कर यहां तक आए हैं तो सरकार को पैसा क्यों दें। सरकार की यह बांड पॉलिसी सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीजीआई में एक बैच में सभी कैटेगरी को मिलाकर 250 छात्र है। सरकार हमसे चालीस लाख की रुपए ले रही हैं। छात्रों ने कहा कि हमारा विरोध किसी सरकार या राजनीति दल के खिलाफ नहीं है,जबकि यह लड़ाई हमारे हक की है और हम लोग इसके लिए आगे तक लड़ते रहेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)