कादरपुर बांध पर कब्जा कर बना दिया था रास्ता, नगर निगम ने किया ध्वस्त

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 04:40 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): कादरपुर बांध पर अवैध रूप से बनाए गए रास्ते को नगर निगम की जोन 4 इनफोर्समेंट टीम ने रविवार को बंद कर दिया। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर की गई, जिसके तहत टीम ने न सिर्फ अवैध रास्ता बंद किया, बल्कि आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण को भी हटाया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

 टीम ने बांध की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र की जल प्रबंधन व्यवस्था बेहतर हो सके। निगम अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सार्वजनिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सख्ती बरती जाएगी। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से इस अवैध रास्ते और अतिक्रमण से परेशान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static