बल्क वेस्ट जनरेट करने वालों पर लगाया 2.25 लाख का जुर्माना
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:57 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत दी गई जिम्मेदारियों की पालना ना करते हुए कचरा प्रबंधन नहीं करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों (बीडब्ल्यूजी) पर नगर निगम ने कार्रवाई को और अधिक तेज कर दिया है। इसके तहत 9 बीडब्ल्यूजी पर 2.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार नगर निगम की बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल के इंस्पेक्टर अपने-अपने जोन में उन सभी बीडब्ल्यूजी पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो अपने यहां से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन नहीं कर रहे हैं। टीम द्वारा एक ही दिन में 9 बीडब्ल्यूजी पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें पुलिस लाईन, इलैक्ट्रोनिक सिटी स्थित थ्रेप्सी सॉल्यूशंस, दा पीटीएस सोसायटी, बेलवेड्रे टावर्स, वन हॉरिजन सेंटर, टू हॉरिजन सेंटर, एनके इंडिया रबर कंपनी, दा मिलेनिया-2 सोसायटी व हनीवैल इंडिया इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के चालान शामिल हैं।
मॉनिटरिंग सेल के इंस्पेक्टर ने उक्त स्थानों का औचक निरीक्षण किया तथा पाया कि संबंधित बीडब्ल्यूजी द्वारा कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं निभाई जा रही है। इसके तहत ना तो कचरे को अलग-अलग किया जा रहा है और ना ही सही ढंग से उसका निष्पादन किया जा रहा है। टीमों ने मौके पर ही नियमों की अवहेलना करने वाले सभी 9 बीडब्ल्यूजी का चालान किया तथा हिदायत दी कि वे जल्द से जल्द कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करें अन्यथा उनके विरुद्ध संबंधित नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।