तोड़फोड़ के विरोध में 30 गांवों की सरदारी एकजुट, वापस लौटी निगम की टीम
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 07:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में की जा रही तोड़फोड़ कार्रवाई के विरोध में ग्रामीण जिला उपायुक्त कार्यालय पर पंचायत कर धरना दे ही रहे थे कि नगर निगम की टीम कार्रवाई करने के लिए गांव नाथूपुर पहुंच गई। टीम अभी कोई कार्रवाई कर पाती कि ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और टीम की कार्रवाई का विरोध किया जिसके कारण नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में की जा रही इस पंचायत को समर्थन देने के लिए मानेसर के 30 गांवों की सरदारी सहित अहीर रेजिमेंट की मांग कर रहे लोग भी पहुंच गए।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। बिल्डरों द्वारा कब्जा की गई जमीन को छुड़ाने में निगम पीछे हट रही है और बसे बसाए गांवों को ध्वस्त करने में जुटा हुआ है।धर्मेंद्र तंवर का आरोप है कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर मनमानी की जा रही है। वह लगातार कार्रवाई को रोकने की मांग कर रहे हैं, लेकिन निगम अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि गांव नाथूपुर में पिछले दिनों 30 से ज्यादा गांवों की महापंचायत हुई थी जिसके तहत ही आज जिला उपायुक्त को ज्ञापन का निर्णय लिया गया था।
जब ग्रामीण जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे थे तो नगर निगम की टीम मौके का फायदा उठाकर नाथूपुर में पुलिस बल के साथ पहुंच गई और तोड़फोड़ करने लगी। इस पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कार्रवाई करने की सूचना मिलते ही धरने पर बैठे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और निगम की कार्रवाई का विरोध किया।
निगम का तोडफोड दस्ता सिंकदरपुर गांव में पिला पंजा लेकर पंहूचा लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने वहां पहुंचकर गरीब लोगों के मकानों को तोडने से बचाया। कैप्टन अजय सिंह यादव ने जेसीबी के आगे बैठकर गरीबों के मकान तोडने से बचावाए। यादव ने कहा बिल्डर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम द्वारा सिकंदरपुर, नाथुपुर, कैनहई इत्यादि गांवों के गरीब लोगों के मकान तोडे जा रहे हैं। एक निजी एनजीओ को फायदा पहुंचाने के लिए निगम अधिकारी अपनी पॉवर को गलत इस्तेमाल करके लाचार और गरीबों के आशियाने तोड रही है। यहां बना हुऐ नाले को भी गैरकानूनी तरीके से उसे भरकर नाला बना दिया गया है।