गांवों के लाल डोरे में बने मकानों का सर्वे कराएगा नगर निगम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 05:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में निगम कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


बैठक में निगम क्षेत्र में आबादी देह लाल डोरा क्षेत्रों में सरकार की हिदायतनुसार सर्वे करवाने तथा इस कार्य के लिए कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए गए। इसके तहत सर्वे के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों का समाधान करके लाल डोरा क्षेत्र के प्रॉपर्टी मालिकों को सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य की समीक्षा के दौरान टैक्स ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इस कार्य में तेजी लाएं। इसके तहत जिन सरकारी विभागों की प्रॉपर्टीज सेल्फ सर्टिफाई करनी शेष हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं तथा नगर निगम से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आने वाले प्रॉपर्टी मालिकों से भी डाटा सेल्फ सर्टिफाई करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी प्रॉपर्टी टैक्स कलर्कों को प्रतिदिन 100 प्रॉपर्टीज को सेल्फ सर्टिफाई करने का लक्ष्य दिया गया है। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि जो कलर्क बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निगम में स्टाफ की कमी नहीं है, बल्कि मौजूदा स्टाफ की बेहतर निगरानी करने की आवश्यकता है।


प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार संबंधी प्राप्त होने वाली आपत्तियों का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई कि कोई भी आपत्ति आवेदक को वापिस करने या रद्द करने से पहले उसकी सही प्रकार से जांच की जाए तथा बिना किसी वैध कारण के ना तो वापिस की जाए और ना ही रद्द की जाए। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि कोई भी आवेदन निर्धारित समयसीमा से अधिक लंबित नहीं रहना चाहिए। नागरिक सुविधा केन्द्र स्थापना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि निगम क्षेत्र में फिलहाल 26 केन्द्र चल रहे हैं तथा 10 नए केन्द्र जल्द शुरू हो जाएंगे। इस पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्तों से कहा कि वे अपने-अपने जोन के नागरिक सुविधा केन्द्रों का दौरा करें। इसके अलावा, स्वामित्व योजना, जनसंवाद व पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों से कहा कि जलनिकासी के लिए किए जाने वाले सभी प्रबंध बरसात आने से पूर्व सुनिश्चित कर लें। जिन स्थानों पर ड्रेनेज निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें और अधिक तेजी लाएं, ताकि बरसात आने से पूर्व कार्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने बरसाती पानी निकासी के लिए पंप व अन्य मशीनरी के लिए एजेंसियों को दिए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी एजेंसियां पंप व मशीनरी की संख्या की जांच करवाएंगी।


बैठक में संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव, डीआरओ विजय यादव सहित नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी तथा नगर पालिका फरुखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static