प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान के लिए नगर निगम लगा रहा कैंप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 06:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि निगम क्षेत्र में स्थित सभी प्रॉपर्टी मालिक अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को एनडीसी पोर्टल पर जाकर चैक करें तथा डाटा को स्वयं सत्यापित करना सुनिश्चित करें।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों की सहायता के लिए प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में प्रॉपर्टी डाटा को स्वयं सत्यापित करने सहित त्रुटियों में सुधार तथा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आगामी दिनों में लगने वाले कैंपों की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 28 मार्च को जलवायु विहार सेक्टर-30, शुक्रवार 29 मार्च को हीवो-2 अपार्टमैंट सेक्टर-56, शनिवार 30 मार्च को डीएलएफ फेज-2 के ब्लॉक-के स्थित सामुदायिक केन्द्र तथा रविवार 31 मार्च को वैली व्यू एस्टेट ग्वाल पहाड़ी में विशेष कैंप लगाए जाएंगे।



उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया है, वे जल्द से जल्द प्रॉपर्टी डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करके भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स पर 18 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगेगा तथा प्रॉपर्टी की सीलिंग व नीलामी की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। चूंकि अभी ब्याज माफी व 15 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है, इसलिए 31 मार्च से पूर्व अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान अवश्य कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static