निगम आयुक्त ने सोसाइटी में पहुंचकर सुनी समस्याएं
punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 06:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग नेसेक्टर-84 स्थित गुड़गांव वन सोसाइटी में पहुंचकर वहां के निवासियों की समस्याएंसुनी। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे। सोसाइटी वासियों ने आयुक्त को अपनी समस्याओं सेअवगत करवाते हुए कहा कि उनकी सोसाइटी के बाहर मुख्य सड़क पर बरसाती पानी की निकासी नहीं है। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण की समस्या है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इस पर आयुक्त ने कहा कि मार्च महीने तक स्ट्रॉम ड्रेन का निर्माण करवा दिया जाएगा। इसके अलावा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने सोसाइटी में आवारा बंदर, आवारा कुत्तों और पशुओं की समस्या से आयुक्त को अवगत करवाया। इसके लिए आयुक्त ने बताया कि अगले महीने तक आवारा पशुओं कोपकड़ने के लिए एजेंसी को वर्क अलाॅट कर दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट्स के बारे में बताते हुए संबंधित अधिकारी ने कहा कि अगले सप्ताह तक सर्वे करवाकर लाइट्स लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान नगर निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी देवेंद्र कुमार ने वहां मौजूद लोगों रेजिडेंट्स को हरियाणा सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट योजना की जानकारी दी। टैक्स सुपरिटेंडेंट उदय कुमार ने प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन के बारे में बताया कि सभी प्राॅपर्टि धारक को अपनी प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड करने के बाद ही छूट का लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक प्राॅपर्टी धारक http://ulbhryndc.org पोर्टल पर जाकर अपनी प्राॅपर्टी को सेल्फ वेरिफाई करें। इस दौरान आयुक्तके साथ सुपरिडेंट इंजिनियर विजय ढाका, एसडीओ अनिल मलिक, अनिल कुमार, एसओएमएस सोढ़ी, जेई अनदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।