मांस से भरी पिकअप सहित चालक काबू, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 10:15 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: थाना सदर थानेसर पुलिस टीम ने मांस से भरी एक पिकअप को काबू किया। पिकअप शाहाबाद की ओर से आ रही थी। थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक को पिपली चौक पर काबू कर लिया।
चालक ने अपना नाम फुरकान वासी सहारनपुर बताया। मौके पर पशुपालन विभाग के अधिकारी को बुलाया गया। वाहन में भरे मांस के सैंपल को लेकर सील करके पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी मलकीत सिंह के अनुसार उन्हें यूपी नंबर एक पिकअप वाहन में मांस के होने की सूचना मिली थी।