DGP शत्रुजीत कपूर की मीडिया से अपील, अपराध और अपराधियों का महिमामंडन करने से बचें
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:27 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : यह हम सब का सामूहिक कर्तव्य है कि हम अपराध और अपराधी दोनों ही को महिमंडित करने से बचें। इससे युवाओं को अपराध की तरफ़ आकर्षित होने की भावना नहीं पनपेगी और यह संगठित अपराध की चेन को तोड़ने में मददगार होगा। यह बात आज हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजित कपूर ने आज स्थानीय फ़व्वारा चौक स्थित एडीजीपी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्हें हिसार आकर ख़ुशी हो रही है क्योंकि उन्होंने हिसार रेंज सहित कई पदों पर यहां काम किया है। उन्होंने कहा कि डीजीपी बनने के बाद हिसार में यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। इस दौरान वे रेंज के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके उनसे विभाग की प्राथमिकताओं के बारे में बात करके इन प्राथमिकताओं को किस तरह से पूरा किया जाय के बारे समीक्षा की जाएगी।
कपूर ने कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ पुलिस विभाग की प्राथमिकता महिला सुरक्षा, ड्रग्स की समस्या, साइबर क्राइम इत्यादि है। इसके लिए पुलिस विभाग के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। उन्होंने मीडिया के साथियों से आह्वान किया कि वे अपनी कलम से अपराधियों का नाम अपनी खबर में न लिखें क्योंकि अपराधी का नाम खबरों में आने पर उन्हें लगता है कि लोग खबरों में उनका नाम आने से डरेंगे और लोग उन्हें हीरो समझेंगे।
एक सवाल के जवाब ने उन्होंने कहा कि नशे के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इसकी सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए समय पर सूचना मिलना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं, हॉस्टल के चौकीदारों व ग्राम परहरियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वो अपने इलाक़े में ड्रग्स बेचने और ख़रीदने वालों पर नज़र रखकर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे सकें, जिससे उनके ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही की जा सके।
कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिक संहिता में बदलाव किया गया है, जिससे किसी भी क्राइम के अनुसंधान करने के तरीका और ज़्यादा मानवीय और वैज्ञानिक बनेगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 400 जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अभी 608 महिला कांस्टेबल की परेड पूरी हुई है। विभाग में समय-समय पर भर्ती चल रही है ।
इस अवसर पर हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकान्त जाधव, हिसार ज़िले के एसपी गंगाराम पुनिया, पुलिस ज़िला हांसी के एसपी मक़सूद अहमद, फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी, सिरसा एसपी विक्रांत भूषण, जींद एसपी सुमित कुमार, पुलिस ज़िला डबवाली एसपी सुमेर सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)