पंचकूला में हुई जिला न्यायवादियों की बैठक, होम सेक्रेटरी ने सभी को सौंपे नए वाहन
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 10:07 PM (IST)

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): सोमवार को हरियाणा सरकार के न्याय प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा निदेशक (जनरल) अभियोजन विभाग के मुख्यालय पंचकूला में प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नियों की बैठक ली गई, जिसमें अध्यक्षता करते हुए प्रसाद ने अभियोजन विभाग से संबंधित अनेक कानूनी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श करते हुए सुधारात्मक बदलावों को लेकर चर्चा की। इस बैठक में मुख्य रूप से गृह विभाग की उप सचिव सुश्री राधिका सिंह, अभियोजन निदेशक (जनरल) संजय हुड्डा समेत सभी 22 जिलों के जिला न्यायवादी मौजूद रहे। अभियोजन निदेशक जनरल ने मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि को अभियोजन विभाग के किए जा रहे कार्यों-उपलब्धियों तथा चुनौतियों के बारे में भी अवगत करवाया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में टीवीएसएन प्रसाद द्वारा राज्य के सभी जिला न्याय वादियों से बातचीत करते हुए उनके सामने आ रही समस्याओं को लेकर भी बातचीत की गई। इसके साथ साथ अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में किस प्रकार से और अधिक सुधार किए जा सकते हैं, इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। टीवीएसएन प्रसाद द्वारा अभियोजन विभाग के उन विधि अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्हें भारत के विभिन्न राज्यों में न्यायिक सेवा में न्यायाधीश चुना गया है। प्रसाद द्वारा सभी जिला न्याय वादियों को नए सरकारी वाहनों की चाबियां भी सौंपी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)