खड़गे की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरु, राहुल गांधी भी मौजूद
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा कांग्रेस को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं। इसके अलावा बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, किरण चौधरी, श्रुति चौधरी, रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य हरियाणा कांग्रेस के नेता मौजूद हैं।
गौरतलब है कि 24 अकबर रोड पर होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी गुटों को बुलाया गया है। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तथा प्रदेश संगठन को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि नेतृत्व ने यह तय किया हुआ है कि 50 प्रतिशत सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को चुनाव लड़वाना है जबकि प्रदेश के बड़े दिग्गजों को भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए कहा जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि बैठक के बाद क्या निष्कर्ष निकल कर आता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)