बेनतीजा रही सफाई कर्मचारियों की सीएम के साथ बैठक, जारी रहेगी हड़ताल(Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 04:53 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): सफाई कर्मचारियों व सीएम और अधिकारियों के साथ हुई बैठक खत्म हो गई, जो कि बेनतीजा बताई जा रही है। बैठक के उपरांत सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया कि आज की बैठक बेनतीजा रही है, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि सफाई कर्मचारियों के पिछले एक सप्ताह से हड़ताल के कारण प्रदेश के सभी जिलों में गंदगी का आलम छाया हुआ है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आज हुई बैठक के बाद नरेश शास्त्री ने कहा कि ये बैठक ना सफल है और ना ही असफल रही है। कल वीरवार को रोहतक में कार्यकारिणी की बैठक होगी, उसमें अगली रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने भरोसा दिया है सफाई का सीवर का ठेका पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। दमकल केंद्रों में ठेकेदार के माध्यम से लगे कर्मचारियों को नियमित भर्ती में वरीयता देने का वादा किया है। शास्त्री ने कहा सरकार मुख्य मांगे मानने के लिए तैयार नही है जो कि कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये देने व समान काम समान वेतन देने की मांगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static