पाकिस्तान से महबूबा को इतनी ही मोहब्बत है तो वहां चले जाना चाहिए: विज
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज फिर महबूबा मुफ्ती पर तंज कसे और लताड़ लगाते हुए नसीहत दी कि यदि पाकिस्तान से महबूबा को इतनी ही मोहब्बत है तो वहां चले जाना चाहिए।
विज ने आज ट्वीट करके कहा कि "नादान महबूबा मुफ्ती तुमको इतना भी नहीं मालूम कि अमेरिका तो दूसरे देश अफगानिस्तान में बैठा हुआ था, हम अपने देश में बैठे हुए हैं यहां से हमें निकालने की कोई सोच भी नहीं सकता । पाकिस्तान से तुम्हें इतनी ही मोहब्बत है तो चली जाओ वहां जो सुखः तुम यहां भोग रहे हो वह वहां कोसों दूर है"।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से अफगानिस्तान में उथल पुथल का माहौल चल रहा है और वहां पर कोई स्थाई सरकार नहीं है। अमेरिका ने अपनी फौजे वापस अपने देश बुला ली है और तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है।