बलेनो कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, टायर पंक्चर होने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 09:48 PM (IST)

अंबाला(अमन): जिले के शाहाबाद-साहा हाईवे पर एक गाड़ी में आग लग गई, जिससे चालक की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा एक तेज रफ्तार बलेनो गाड़ी का टायर पंक्चर होने से हुआ है। टायर में पंचर होते ही गाड़ी पलट गई और उसमें एक जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई। आग लगने के बाद कार चालक को खुद को बचाने का मौका भी नहीं मिला। कुछ ही देर में गाड़ी के साथ चालक भी बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

 

PunjabKesari

 

गाड़ी में लगी आग में चालक को नहीं मिला बचने का मौका

पुलिस इंस्पेक्टर ने राजेश कुमार बताया कि पंचकूला नंबर की एक गाड़ी तेज गति में थी। जैसे ही गाड़ी के टायर में पंचर हुआ तो उसका संतुलन बिगड़ गया। कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी चालक आग की लपटों में घिर गया और देखते ही देखते मौत के आगोश में समा गया। थोड़ी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची, मगर तब तक कार के अंदर बैठा व्यक्ति पूरी तरह से झुलस कर राख हो गया था। 

 

PunjabKesari

 

सीसीटीवी में कैद हुई हादसे की तस्वीरें

शाहाबाद की तरफ से साहा की ओर जा रही बलेनो गाड़ी के साथ हुआ हादसा इतना भयंकर था कि जिसे देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। इस हादसे की तस्वीरें सड़क के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस हादसे का प्रमुख कारण गाड़ी की तेज रफ्तार है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static