निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला व्यक्ति का शव, परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 07:04 PM (IST)

भिवानी(अशोक):  भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक व्यक्ति की लाश मिली। लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मृतक की पहचान धर्मबीर के रूप में हुई हैं। धर्मबीर का शव मिलने के थोड़ी ही देर बाद कुछ लोग थाने में धर्मबीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे। जब पुलिस ने उन्हें व्यक्ति का शव दिखाया, तो उसकी पहचान धर्मबीर के रूप में ही हुई। धर्मबीर के भाई राधेश्याम ने बताया कि धर्मबीर रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। रात भर वह घर नही लौटा। इसके बाद हर संभव स्थान पर उसकी तलाश भी की गई।  उन्होने कहा कि उन्हे आशंका हैं कि उनके भाई की हत्या हुई हैं।  वही डीएसपी वीरेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की करवाई की जायेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static