लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वालों से मर्सिडीज और फॉर्च्यूनर गाड़ी हुई बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 11:15 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): ब्याज पर पैसा दिलवाने के नाम पर खाली कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद फिरौती मांगने वाले फाइनेंसर अनिल भल्ला से पुलिस ने मर्सिडीज कार तथा नरेंद्र खिलन से फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। डीसीपी पंचकूला सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 2 गाड़ियां रिकवर की है। साथ ही शिकायतकर्ता संजीव गर्ग को इन दोनों के बेटे साहिल भल्ला तथा मोहित खिलान द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने पर पुलिस से अलग से धारा 506/195-A/34IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और मामले जान से मारने की धमकी के मामले में दोनों आरोपितों को राउंड अप किया गया है।

गौरतलब है कि पंचकूला पुलिस कमीश्रर हनीफ कुरैशी नें कल जानकारी दी थी कि शिकायतकर्ता संजीव गर्ग पुत्र पवन कुमार वासी सेक्टर 04 पंचकूला के द्वारा अनिल भल्ला पुत्र चरणदास भल्ला वासी सेक्टर 2 पंचकूला, अकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02, नरेन्द्र खिल्लन पुत्र शिव नाथ राय वासी सेक्टर 10 तथा एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला के खिलाफ शिकायत दी गई थी ।जिस शिकायत पर आगांमी जांच सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार के द्वारा की गई जिसकी जांच से रिपोर्ट हालत सही पाया जानें पर अभियोग सख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । 

पुलिस नें बताया कि अनिल भल्ला नें शिकायतकर्ता संजीव गर्ग से लॉन तथा विदेश यात्रा हेतु 45 लाख रुपये लिये थें । उसके बाद लोन ना देने पर जब शिकायतकर्ता नें अनिल भल्ला से पैसें मागें तो उसनें जान से मारनें तथा किसी केश में फँसवानें के नाम पर धमकी दी तथा शुरुआती जांच में पाया गया कि आरोपी अनिल भल्ला जो फाईंनेस का काम करता था भोले–भाले लोगो को उनसे खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाकर बाद मे उनको ब्लेकमेल करके उनकी जमीन जायदाद हडपनें व झुठे मुकदमों में फँसानें की धमकी देता था । 

अब तक की जांच में एएसआई चौकी इन्चार्ज गुरमेज सिह की भी मिलीभगत होनी पाई गई है इस मामलें में कल दिनांक 26 मई को तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे अनिल भल्ला पुत्र चरणदास भल्ला वासी सेक्टर 2 पंचकूला, अकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02,नरेन्द्र खिल्लन पुत्र शिव नाथ राय वासी सेक्टर 10 पचंकूला ,एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला के नाम थे। गिरफ्तारी के उपरान्त एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पुलिस हिरासत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था । जिस सम्बध मे उसके व अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ अलग से अभियोग संख्या-244 दिनांक 27.05.2022 धारा 223, 224 भा.द.स. थाना सैक्टर-05, पंचकूला में दर्ज किया गया तथा एएसआई गुरमेज सहित अन्य दो पुलिस कर्मचारी मुख्य सिपाही राजबीर सिंह तथा मुख्य सिपाही नरेश कुमार को निलम्बित किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static