मेवात में अब नहीं होगी पानी की समस्या, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 01:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के मेवात में अब पानी की समस्या नहीं होगी। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते वक्त बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने 100 क्यूसेक की मेवात फीडर नहर का निर्माण करने का निर्णय लिया है। यह नहर बादली के निकट गुरुग्राम जल आपूर्ति से पाइप्ड चैनल के रुप में निकाली जाएगी और केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ-साथ गुरुग्राम चैनल तक जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)