मेवात गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, 6 दिन की रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:22 PM (IST)

रोहतक:  सी.आई.ए-1 की टीम ने सैक्टर-2/3 की मार्केट से चोरी हुई ए.टी.एम. की वारदात में शामिल रहे मेवात गैंग के 2 सदस्यों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। आरोपियों को अदालत से 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर हासिल किया गया है। वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि वारदात में शामिल एक आरोपी सलमान पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। जो न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

गौरतलब है कि 30 जनवरी की रात को अज्ञात युवकों ने सैक्टर-2/3 मार्केट से ए.टी.एम. का शटर तोड़कर करीब 27 लाख रुपए से भरे ए.टी.एम. को चोरी कर लिया था। एस.पी. पंकज नैन ने मामले की जांच सी.आई.ए-1 को सौंपी। मामले की जांच उप-निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। 

इस दौरान जांच में पाया गया कि भौंडसी जेल में बंद आरोपी सलमान निवासी गांव कलयाकी नूंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी रफीक पुत्र हनीफ गांव राहड़ी जिला नूंह व मुबारिक पुत्र रमजान निवासी पंचगांव जिला नूंह को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करके गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static