मांंगों को लेकर मिड-डे मील वर्कर्स ने दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 04:04 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद में आज मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की ओर से लघु सचिवालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। वर्कर्स लगातार सरकार से वेतन बढ़ाने और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और आज एक बार फिर सभी जिला भर की वर्कर्स ने एकजुट होकर लघु सचिवालय के सामने धरना लगाया।
PunjabKesari
धरने दौरान मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान गगनदीप ने कहा कि सरकार से हमने वर्कर्स का 18 हजार वेतन, सभी को पक्का किए जाने, मूलभूत सुविधाएं और जरूरी भत्ते बढ़ाने की मांग की है लेकिन सरकार हमारी मांग पर गंभीरता नहीं दिखा रही। जिला प्रधान ने कहा कि अभी जो मेहनताना सरकार वर्कर्स को दे रही है वह एक मजदूर से भी कम है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वर्कर्स का वेतन 18 हजार रुपए किया जाए और वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 300 से अधिक किया जाए, क्योंकि 300 रुपये में कोई भी वर्दी सिलाई करके नहीं देता। चेतावनी देते हुए जिला प्रधान ने कहा कि अगर सरकार मांगों पर गंभीर नहीं होती है तो वर्कर्स अपना आंदोलन तेज करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static