काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर गिरी दीवार, एक महिला की मौत व 2 मजदूर घायल
punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 04:49 PM (IST)
 
            
            झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया जहां काम करते समय मजदूरों पर भट्ठे की दीवार गिर गई। इस दीवार के नीचे महिला सहित तीन मजदूरों के दबने का समाचार मिला है। दीवार के नीचे दबे इन मजदूरों को उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो उसी दौरान बीच रास्ते में महिला मजदूर ने दम तोड़ दिया। दीवार के नीचे दबने वाले यह सभी भट्ठा मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और यहां के गांव भदाना स्थित एक भट्ठे पर काम करने आए थे। मृतक महिला का नाम लायली बीबी पत्नी अफजल निवासी पश्चिम बंगाल बताया जा रहा है। 
वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी का कहना है कि उन्हें कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और महिला के शव को निजी अस्पताल से अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। अधिकारी ने कहा कि हादसे में घायल दो अन्य मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            