फोन पर बात करते वक्त पीजी में टहल रही थी महिला, पैर फिसलकर सीढ़ियों से गिरी, मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सिटी एरिया के जवाहर नगर स्थित एक पीजी की सीढ़ियों से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। वहीं, पुलिस ने मृत महिला के शव को एक निजी अस्पताल से कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी अनुसार, राजस्थान के भरतपुर निवासी हर्षिता (28) जवाहर नगर स्थित एक पीजी में दूसरी मंजिल पर रहती थी। वह गुड़गांव के एक मॉल में नौकरी करती थी। बुधवार की रात करीब 12.30 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए पीजी की सीढ़ियों पर टहल रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर सीढ़ियों में नीचे गिर गई। हादसे में लगी गंभीर चोटों के कारण वह घायल हो गई।

 

पीजी संचालकों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि मृत महिला के परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की छानबीन में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static