पुलवामा के शहीदों की याद में किया हवन यज्ञ, निकाली सैनिक सम्मान यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 09:33 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर): पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए देश के वीर सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हवन यज्ञ किया गया। जिला पार्षद धर्मेंद खटाना के कार्यालय में आयोजित इस हवन यज्ञ में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

PunjabKesari

इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलवामा में हुई आतंकी घटना से जहां देशवासियों का खून खौल उठा, वहीं इसके जवाब में बीते दिन भारत की ओर से की गई कार्यवाही काबिले तारीफ है। इस कार्यवाही के बाद पूरे देश का सीना चौड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर फिर किसी ने देश की तरफ आंख उठाकर देखने की जहमत की तो उसका यही हश्र होगा, जो कल हुआ है।

इसके उपरांत जिला पार्षद के नेतृत्व में सैनिक सम्मान यात्रा भी निकाली गई, जिसे आसलवास आश्रम के महंत योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में भी युवाओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। यह यात्रा बावल क्षेत्र के उन गांवों में जाएगी, जिनमें अब तक सैनिक शहीद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static