मंडी के आढ़तियों का साढ़े 11 करोड़ रुपए था बकाया, दुकान व घर को ताला लगाकर परिवार सहित फरार हुआ मिलर
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 04:14 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा के गोहाना में अनाज मंडी में एक व्यापारी द्वारा साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। गोहाना की अनाज मंडी में महादेव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक जो अनाज मंडी में धान खरीद का काम करता था और उसकी राइस मिल्स भी उसने इस बार आढ़तियों के द्वारा करीब तीस से चालीस करोड़ के धान की खरीद की थी और उनका करीब ग्यारह करोड़ रुपए का मंडी के आढ़तियों का देना बकाया था। आढ़तियों का साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए दिए बैगर ही मिलर का मालिक अपने परिवार सहित फरार हो गया। जब लेनदार आढ़तियों को इस बारे में उसके फरार होने की खबर लगी मानो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अब मिलर की दुकान और मकान पर ताला लगा हुआ है। इसके बाद पीड़ित लेनदार आढ़तियों ने पुलिस में शिकायत दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज एक जांच शुरू कर दी है।
गोहाना अनाज मंडी आढ़ती एससो के प्रधान विनोद सहरावत और पीड़ित आढ़तियों ने बताया गोहाना अनाज मंडी में महादेव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक जोकि राइस मिल्स चलाने का भी काम करता था। उसने गोहाना अनाज मंडी से इस बार 30 करोड़ के करीब धान खरीद की थी। मगर उसने कुछ दिन पहले बताया था कि उसका व्यापार में घाटा हो गया है। सभी ने उसके साथ बैठ कर पंचायत की थी कि आप सिर्फ आढ़तियों को मूल लिया, वह पैसे लौटा दो बयाज माफ कर देंगे। उसने पंचायत में सभी का मूल जो पैसे देन बनती है देने की हामी भरी थी। लेकिन वह आढ़तियों के साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए लेकर परिवार सहित दुकान और मकान पर ताला लगा कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस में सभी ने उसके खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस इस मामले में शिकायत लेकर कर जांच कर रही है।
गोहाना की अनाज मंडी में मिलर की महादेव ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से 162 नंबर दुकान भी है। जहां मिलर ने अपना कार्यालय बनाया हुआ था। मंडी में धान के सीजन के दौरान उसने मंडी से हजारों क्विंटल धान की खरीद की थी। सीजन ख़त्म होने के बाद मंडी के आढ़तियों ने अपने पैसे मिलर से मांगने शुरू किये थे, लेकिन मिलर द्वारा पैसे देने को लेकर कई बार आना कानी करते हुए बाद में पैसे ब्याज समेत देने की बात कहता रहा। लेकिन अब मिलर मंडी में साढ़े 11 करोड़ दिए बिना ही फरार हो गया। मिलर के जाने से मंडी के आढ़तियों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ आढ़ती तो पहले ही घाटे की मार से गुजर रहे थे, अब मिलर द्वारा उनका पैसे लेकर चले जाने से उनकी कमर तोड़ने का काम कर दिया है। उनके सामने अपना परिवार का गुजारा चलाने की समस्या खड़ी हो गई है।
वहीं इस मामले में गोहाना सिटी थाना पुलिस में मंडी के प्रधान के बयान पर मिलर के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)