Haryana TOP 10: ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर आज फरीदाबाद में अधिकारियों की बैठक लेंगे मंत्री देवेंद्र बबली, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 05:41 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली आज फरीदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान 10.30 बजे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं द्वारा अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे।  

डूबते जहाज से छलांग लगाकर भाजपा में आने को तैयार हैं हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता : जेपी दलाल 

कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में आए दिन नए नाम शामिल हो रहे हैं। इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दावा किया कि हरियाणा के कई बड़े कांग्रेस नेता डूबते जहाज से छलांग लगाकर भाजपा में आने को तैयार हैं।  

पुलिस से बचने के लिए फिल्मी अंदाज में बदला हुलिया, CCTV के आधार पर धरा गया शातिर चोर 

शहर के एक मैरिज पैलेस से कैमरे का सामान चोरी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए फिल्मी अंदाज में अपना हुलिया भी बदल लिया था। उसने कभी नहीं सोचा होगा कि वो पकड़ा जाएगा। लेकिन कहते है न चोर जितना मर्जी शातिर हो जाए वो क्राइम करने के बाद कही न कही पुलिस के लिए कोई क्लू या फिर कोई सुराग छोड़ ही जाता है। 

4 हजार रिश्वत के साथ सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के लिए मांगी थी घूस  

 भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  

  लोटे में फंसा दूध पीती बिल्ली का सिर, गौ रक्षा दल की टीम ने घंटों मशक्कत कर निकाला बाहर 

टोहाना की गुप्ता क्लोनी इलाके में एक बिल्ली ने दूध के लालच में लोटे में मुंह डाल दिया। दूध पूरा पीने के चक्कर में उसने मुंह को कुछ ज्यादा ही घुसा दिया। बिल्ली ने दूध तो पी लिया, लेकिन उसका मुंह लोटे में फंसा रहा गया। जिसके बाद घंटों तक बिल्ली यहां वहां उछल-कूद करती रही, लेकिन लोटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था।  

 गन्ने का मूल्य निर्धारित करने को लेकर धरने पर बैठे किसान, 450 रुपए करने की मांग की  

यमुनानगर के सरस्वती शुगर मिल के यार्ड में गन्ने का मूल्य निर्धारित करने के लिए किसान धरने पर बैठे हुए है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को मंत्रियों और विधायकों के आवास पर ट्रालिया लेकर प्रदर्शन करेंगे।  

 हरियाणा कैडर की IPS को मिला चंडीगढ़ SSP का अतिरिक्त कार्यभार, कुलदीप चहल की जगह संभालेंगी जिम्मेदारी 

हरियाणा कैडर की आईपीएस मनीषा चौधरी को चंडीगढ़ एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले सोमवार को ही कुलदीप सिंह चहल को तत्काल प्रभाव से चंडीगढ़ एसएसपी के पदभार से मुक्त करने का आदेश दिया जारी किया गया है।  

बेटा न होने पर ससुराल वालों ने जायदाद में बहू को नहीं दिया हिस्सा, तानों से तंग आकर 2 बेटियों की मां ने की आत्महत्या 

यमुनानगर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बेटियों की मां ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। 

हत्या में बदला Accord अस्पताल में महिला जीएम की मौत का मामला, फार्मेसी संचालक पर केस दर्ज

शहर के एकॉर्ड अस्पताल में करीब सप्ताह पहले हुई महिला जीएम की मौत के मामले में पुलिस ने फार्मेसी के मालिक सचिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अंबाला में इंसानियत हुई शर्मनाक : कुत्ते पर तेज हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा 

अंबाला में एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर कर निकलकर सामने आई है। जहां दो व्यक्तियों ने मिलकर एक कुत्ते को डंडे और तेज हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।  

वकीलों ने ऑटो चालक संग मिलकर लोगों को बनाया ठगी का शिकार, 50 से ज्यादा बेरोजगारों को ठगा

अगर आप बेरोजगार हो और अगर कोई आपसे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेता है तो समझ लीजिएगा, वह आपको बहला-फुसलाकर आपके साथ ठगी करना चाहता है। आपके मेहनत की कमाई ठगों के पास चली गई है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static