फरीदाबाद में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के PSO की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:11 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पीएसओ करतार की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। घटना रात 11 बजे सेक्टर-तीन में हुई। पुलिस के अनुसार करतार अपनी सर्विस रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी दुर्घटनावश गोली चल गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सुरक्षा में तैनात पीएसओ करतार बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 के मकान नंबर 1680 में परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। करतार पाली के कोट गांव का रहने वाला है। हाल ही में  सेक्टर 3 में दोनों भाइयों ने नया मकान बनाया था। जिसका कुछ दिनों में विधिवत उद्घाटन होने वाला था। पुलिस के अनुसार रात के 11 बजे के लगभग वह अपनी  सर्विस रिवॉल्वर को साफ कर रहा था। इसी दौरान गोली चल गई । गोली करतार के सर में लग गई। 

गोली लगने के बाद परिजन करतार को इलाज के लिए लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवा दिया है। 

इस मामले को लेकर एसीपी बलबगढ़ जितेश मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static