प्रद्युमन मर्डर: मंत्री नरबीर सिंह ने कहा था न करवाओ सीबीआई जांच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:51 AM (IST)

गुडगांव: रेयान स्कूल में हुए प्रद्युमन हत्याकांड में सीबीआई जांच न करने की सलाह हरियााणा मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी थी। यह जानकारी प्रद्युमन के पिता ने मंगलवार को मीडिया को बताई। प्रद्युमन के पिता ने बताया कि, सीबीआई जांच की घोेषणा के एक दिन पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह उनके घर पर आए थे। उस दिन राव नरबीर सिंह ने उनको सीबीआई को सिर्फ बडा नाम बताया था, और हरियाणा पुलिस को बेहतर तरीके से जांच करने वाला बताया था।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा था कि, सीबीआई जांज सिर्फ एक बडा नाम है और कुछ नहीं। उसके पास काम का इतना बोझ है कि जांच को लंबा खींच दिया जाएगा। वहीं हरियाणा पुलिस सीबीआई से बेहतर जांच एजेंसी है और यह समय पर रिपोर्ट देगी।

बता दें कि, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की थ्योरी को बदलते हुए  उन्हें कठघरे में खडा कर दिया है। सीबीआई के अनुसार आरोपी 11वीं कक्षा का छात्र है जो इस समय बाल सुधार गृह में रखा गया है। आरोपी छात्र की पेशी 22 नंवबर को जुवेनाईल कोर्ट में की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static