Haryana: मंत्री रणबीर गंगवा ने PM मोदी को सराहा, बोले- GST को लेकर उठाया ऐतिहासिक कदम, भूपेंद्र हुड्डा पर किया कटाक्ष
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:26 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पीएम मोदी को सराहा वहीं कांग्रेस पर पलटवार दिखाई दिए। उन्होंने मंत्री अनिल विज के बयानों पर कहा कि विज बड़े नेता है किसी से कोई नाराजगी नहीं है। विज द्वारा सीएम बनने के बयान पर कहा कि भाजपा में कांग्रेस की तरह सीएम नहीं बनता बल्कि किसी को भी अब सीएम बना सकते हैं।
मंत्री रणबीर सिंह गंगवा चरखी दादरी में पार्टी कार्यालय पहुंचे और बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व जिलाध्यक्ष सुनील इंजिनियर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मंत्री ने जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। कहा कि देश में विजन के साथ भाजपा सरकार चला रही है, बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा कभी दिखावा नहीं करती बल्कि चुनाव में वायदे किए तो उनको पूरा कर रहे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने सीएम की शपथ लेते ही नौकरियों का किया वायदा को निभाया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों की सरकारों ने जनता को बरगलाया, हरियाणा सरकार ने संकल्प पत्र अनुसार महिलाओं को 2100 रुपए देने का वायदा पूरा कर रहे हैं।
कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस धड़ों में बंटी हुई है। गुटों की भेंट चढ़ी हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष नेता तक नहीं बन पाया है। हुड्डा सरकार में किसानों को दो-दो रुपए के चेक देकर भद्दा मजाक किया, भाजपा सरकार ने किसानों की सूध ली। वोट चोरी मामले में मंत्री ने कहा कि वोट चोरी भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किए, जनता को बरगलाया तो अब इनकी पोल खुल रही है। साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नये रोड बनाने का खाका तैयार किया है और आगामी दिनों में धरातल पर विकास दिखेगा। हरियाणा में 9 हजार 410 किलोमीटर नये रोड बनेंगे, करीब 4 हजार 827 करोड़ रुपए खर्च होंगे।