''दोषियों को दी जाएगी कड़ी सजा'', भिवानी में लेडी टीचर मर्डर मामले में बोलीं मंत्री श्रुति चौधरी
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 03:26 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के सिंघानी में महिला अध्यापिका मनीषा हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी के चलते काम में कोताही बरतने वाले 5 पुलिस अधिकारियों को सस्पैंड किया गया है तथा भिवानी के पुलिस अधीक्षक का रातों-रात तबादला किया गया है। यह बात हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना थी। इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उनको पकड़ने के लिए व कड़ी सजा दिलवाने के लिए कार्य किया जाएगा। इसको लेकर खुद उनकी व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की मुख्यमंत्री से बात भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अपराधियों के खिलाफ सख्ताई से निपटा जाएगा। इस मौके पर श्रुति चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।
इस मौके पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भूमिगत पानी रिचार्ज को लेकर सिंचाई विभाग बडे स्तर पर कार्य कर रहा है। ताकि भविष्य में पानी की कमी से लोगों को ना जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की 26 हजार आंगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत आंगनबाड़ी में बच्चों को स्किमड मिल्क व खीर सप्ताह में दो बार दिए जाते है, ताकि बच्चों को पोषण मिलता रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदला गया है।
पत्रकारों द्वारा कांग्रेस संगठन के मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई। कांग्रेस विभिन्न मामलों में फैल साबित हुई है। वहीं राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने के मामले में श्रुति चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि गैर जिम्मेवार टिप्पणी उच्च स्तर पर बैठे लोगों को नहीं करनी चाहिए। चुनाव आयोग अपना कार्य कर रहा है। प्रदेश में नशाखोरी बढ़ने के सवाल पर कहा कि यह भी सामाजिक मुद्दा बन गया है। इसके लिए अवेयरनेस अभियान चलाए जा रहे है। राज्य सरकार नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)