मंत्री विज ने किया ट्रिपल पी मॉडल पर चलने वाली एमआरआई मशीन का उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:00 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में लगाई गई एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया। विज ने बताया अब सिविल अस्पताल में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी। विज ने बताया एमआरआई मशीन ट्रिपल पी मॉडल पर चलेगी यह मशीन पूरे तरीके अपडेटेड है। इस पर हर तरह की एमआरआई हो सकेगी।

लॉक डाउन में सोनीपत में हुए शराब घोटाले की भारी भरकम रिपोर्ट हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तक पहुंच चुकी है। विज ने अब इस मामले को लेकर अध्यन के लिए एसीएस होम को लिख दिया है और 5 दिन के अंदर अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है कि इसमें क्या कार्यवाही बनती है और क्या क्या कमियां सामने आई हैं। 

वहीं मंत्री विज ने आज पॉलिटेक्निक छात्रो के लिए ऑनलाइन एडमिशन की भी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इसमें प्राइवेट व सरकारी दोनों में 40 हजार छात्र ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static