हरियाणा में हारे मंत्रियों को लग सकता है झटका, सरकार उठाने जा रही ये कदम

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार सुरक्षा की समीक्षा करने जा रही है। जिसके बाद से किसी की सुरक्षा घट तो किसी की बढ़ सकती है। राज्य की सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी द्वारा CID से VIP के खतरे को लेकर इनपुट जुटा रही है। विधानसभा चुनाव में 8 हारे हुए मंत्रियों की सुरक्षा में अब कटौती की जा सकती है। 

प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 3 VIP पर Z+ सुरक्षा है। इनमें सीएम, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल है। मंत्री अनिल विज के पास Z सिक्योरिटी है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला को Y+ सुरक्षा है। इनके अलावा सिख प्रचारक बलजीत सिंह दादूवाल को आतंकी इनपुट के बाद सरकार द्वारा ये सुरक्षा दी गई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी दी हुई है। 

इन नेताओं को मिली है Y सुरक्षा

हुड्डा के अलावा सीएम सैनी के सभी कैबिनेट मंत्रियों, पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व एनआईए निदेशक आईसी मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत को गृह मंत्रालय के निर्देश पर Y कैटेगरी की सुरक्षा है। कुमारी सैलजा, जस्मा देवी को X कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static