हरियाणा में नाबालिग बच्चे को खिलाया नशीला बिस्किट, हालत बिगड़ी
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 04:16 PM (IST)
सिरसाः गांव खारियां से एक नाबालिग बच्चे को बिस्किट के साथ नशीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। बच्चे का स्वास्थय बिगड़ने से परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानियां में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने बच्चे की हालात की गंभीरता को देखते हुए सरसा रैफर कर दिया। गांव खारियां निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका 11 वर्षीय लड़के विवेक राजकीय स्कूल खारियां में पढ़ता है।
बुधवार को गांव में मेला लगा हुआ था, उसी दौरान विवेक को दो-तीन लड़कों ने पार्क में ले जाकर नशीला बिस्किट खिला दिया। जिसके बाद विवेक के घर आते ही उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानियां में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे सरसा भेज दिया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिक्तिसक ने बताया कि बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर उसके स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए सरसा रैफर कर दिया है, हालांकि बच्चे की हालात पहले से कुछ ठीक है।