गुड़गांव –9 साल की मासूम को जिंदा जलाया !

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 04:56 PM (IST)

 

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर 107 की सिग्नेचर सिलोरा सोसाइटी में नाबालिग की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने का आरोप पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग पर लगा है। आरोप है कि नाबालिग को घर पर चोरी करते मासूम ने पकड़ लिया था, जिस पर उसने शोर मचा दिया। इस पर आरोपी नाबालिग ने उसका गला दबा दिया और मंदिर से कपूर लेकर बेड पर डाल आग लगा दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

घर से धुआं निकलता देख जब सोसाइटी निवासियों ने देखा तो इसकी सूचना महिला और पुलिस व दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल ने आग बुझा कर नाबालिग के शव को कब्जे में लिया। डीसीपी की माने तो आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। डीसीपी वेस्ट करण गोयल की माने तो आज सुबह करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पड़ोसी नाबालिग को हिरासत में लिया गया।

 

नाबालिग पर मृतक की मां ने वारदात को अंजाम देने का शक जताया था। जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि मृतक नाबालिग की मां आरोपी की मां से मिलने गई थी। इस दौरान आरोपी नाबालिग को पढ़ाने के बहाने उनके घर आ गया। कुछ देर तक आरोपी ने नाबालिग को पढ़ाया। पुलिस के मुताबिक, जब नाबालिग शौच करने बाथरूम में गई तो आरोपी ने घर में रखे गहने और नकदी चोरी करनी शुरू कर दी। घर में अलमारी खुलने की आवाज सुनकर जब नाबालिग बाथरूम से बाहर आई और उसने आरोपी को चोरी करते देख शोर मचाया तो आरोपी ने पहने उसका मुंह बंद किया और चुन्नी लेकर उसका गला दबा दिया।

 

आरोप है कि मामले को दूसरा रूप देने के लिए उसने मंदिर से कपूर लेकर बेड पर फेंक कर आग लगा दी। जब आग की सूचना मिलते ही नाबालिग और आरोपी की मां मौके पर आई तो आरोपी ने उन्हें गुमराह करने के लिए बताया की दो लोग नाबालिग को मार रहे थे, जिन्होंने घर को आग लगा दी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ।

 

डीसीपी वेस्ट करण गोयल की माने तो मामले की जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा घर से चोरी कर बाहर फेंके गए गहने भी कब्जे में ले गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static